बिलासपुर के व्यापार विहार क्षेत्र में दिनदहाड़े व्यापारी से लाखों की लूट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7in बिलासपुर

बिलासपुर तारबाहर थाना क्षेत्र के व्यापार विहार इलाके में दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यापारी निर्मल कुमार सारथी, जो पेशे से ड्राइवर हैं और बीते 20 वर्षों से व्यापार विहार से लोसंदी के बीच मालवाहक वाहन से व्यापारियों के माल की डिलीवरी करते हैं, उनके साथ यह वारदात हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 3 जून की है जब निर्मल कुमार राजपूत किराना और उषा किराना नामक व्यापारियों से 82,330 और 48,000 रुपये नकद लेकर लौट रहे थे। साथ ही, एक अन्य दुकान से शोरूम सजावट के लिए 1,30,330 रुपये का लेन-देन भी कर उन्होंने लाल रंग के थैले में पूरी रकम रखी थी।

जब वे वापस लौट रहे थे, उसी दौरान अचानक दो अज्ञात युवक तेज रफ्तार बाइक में आए और उनके हाथ से थैला छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने शोर मचाया और पकड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक आरोपी ओझल हो चुके थे। घटना के समय मौजूद एक अन्य व्यापारी शिवराज राजपूत ने भी पूरी वारदात अपनी आंखों से देखी।

तारबाहर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसआईटी की टीम मौके से साक्ष्य जुटाकर फुटेज खंगाल रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

व्यापारी वर्ग में इस लूट की घटना के बाद दहशत और आक्रोश का माहौल है। साथ ही सुरक्षा इंतजामों को लेकर एक बार फिर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment