पीएम मोदी ने राष्ट्रपति लूला का जताया आभार
वहीं इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘रियो डी जेनेरियो में इस वर्ष के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए राष्ट्रपति लूला का आभारी हूं। ब्रिक्स आर्थिक सहयोग और वैश्विक भलाई के लिए एक शक्तिशाली ताकत बनी हुई है।’
भारत से बड़ी संख्या में उद्योगपति रियो डी जेनेरो पहुंचे हैं
ब्राज़ील में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से पहले भारत से बड़ी संख्या में उद्योगपति रियो डी जेनेरो पहुंचे हैं। उन्होंने भारत और ब्राज़ील के बीच व्यापार को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया।
बच्चे को दुलारते दिखे पीएम मोदी…
ब्राजील में पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय लोगों से मुलाकात के दौरान एक बच्चे को भी दुलारा। प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर इन प्रवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इनमें कुछ लोगों ने पीएम मोदी को शॉल-गमछा जैसा वस्त्र भी उपहार में दिया।
भारतीय समुदाय ने पारंपरिक अंदाज में किया पीएम मोदी का स्वागत
चौथी बार ब्राजील दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से उत्साहित भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। ऑपरेशन सिंदूर लिखा पोस्टर भी ले रखा था। महिलाओं ने पारंपरिक भारतीय वेशभूषा में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और नृत्य के जरिए प्रधानमंत्री का स्वागत किया। रियो डी जेनेरियो में आयोजित इस स्वागत समारोह में ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित एक विशेष प्रस्तुति भी दी गई।
सांस्कृतिक गीत से पीएम मोदी का स्वागत
पीएम मोदी के स्वागत में भारतीय प्रवासी लोगों के दल ने सांस्कृतिक नृत्य और गीत प्रस्तुत किए।
पीएम मोदी के आने का सभी को इंतजार: पटेल
प्रधानमंत्री मोदी की ब्राजील यात्रा के बारे में मेघमणि ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और फिक्की गुजरात के उपाध्यक्ष नटू एम पटेल ने कहा कि हम परसों ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील पहुंचे। यहां सभी लोग प्रधानमंत्री मोदी के आने का इंतजार कर रहे हैं। ब्राजील के पास बहुत अच्छी तकनीक है। भारत के पास खेती के क्षेत्र में ब्राजील को देने के लिए कई अच्छी चीजें हैं। आज हर कोई भारत को एक ऐसा देश मानता है जो काम करके दिखाता है और अच्छे नतीजे देता है।
#WATCH | Rio de Janeiro, Brazil | People of the Indian diaspora perform cultural dance and songs as they welcome PM Modi
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/i1qmGTuadw
— ANI (@ANI) July 6, 2025
हर कोई पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्साहित: सुरेश
किरी इंडस्ट्रीज ग्रुप के सचिव सुरेश गोंडालिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का ब्राजील आना बहुत जरूरी है ताकि बाकी सदस्य देशों को भी फायदा मिल सके। भारत हमेशा से दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहा है। यहां मौजूद सभी लोग पूछ रहे हैं कि प्रधानमंत्री कब आएंगे और सभी उनसे मिलने के लिए बहुत उत्साहित हैं।
हर जगह नजर आ रहा पीएम मोदी का नेतृत्व: मनीष
पीएम मोदी की ब्राजील यात्रा पर किरि इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मनीष किरी ने कहा कि पिछले तीन दिनों से हम ब्रिक्स देशों के व्यापारियों, उद्योगों और नीति निर्माताओं से खुलकर बात कर रहे हैं। भारत को लेकर सभी का रवैया बहुत सकारात्मक है। आज भारत दुनिया में सबसे उज्ज्वल स्थिति में है। आने वाले समय में भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनने वाला है। पीएम मोदी ने जो बड़े बदलाव और नीतियां लागू की हैं, उनकी वजह से ब्राजील और भारत ही नहीं, बल्कि सभी ब्रिक्स देशों के बीच व्यापार और सहयोग के नए मौके बन रहे हैं। पीएम मोदी का नेतृत्व हर जगह नजर आ रहा है। ब्राजील में भी उन्हें एक वैश्विक नेता के रूप में देखा जा रहा है। सभी लोग उनके आने का इंतजार कर रहे हैं।
ब्रिक्स देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और जानकारी साझा करने की उम्मीद
प्रधानमंत्री मोदी की ब्राजील यात्रा पर शक्ति ग्रुप के चेयरमैन और एमडी श्रेयांस गोयल ने कहा कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से हमें ब्रिक्स देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और जानकारी साझा करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि ब्राजील इथेनॉल का एक प्रमुख खिलाड़ी है। साल 2005 में हमने पहली बार ब्राजील से भारत में इथेनॉल आयात किया था। लेकिन आज हम ऐसे मुकाम पर खड़े हैं, जहां अगले कुछ वर्षों में हम भारत से इथेनॉल निर्यात करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस शिखर सम्मेलन में इथेनॉल और बायोडीजल जैसे नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र और कृषि, डिजिटल तकनीक जैसे क्षेत्रों में भी नई तकनीक भारत आएगी। उन्होंने कहा कि भारत और ब्राजील शुरू से ही ब्रिक्स के सदस्य रहे हैं। पीएम मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के बीच व्यापार को और आगे बढ़ाएगी।
भारत और ब्राजील की संस्कृतियों को जोड़ने की कोशिश
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर ब्राजील में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) की निदेशक ज्योति किरण ने कहा, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह है… ICCR का यह केंद्र भारत और ब्राजील के बीच संपर्क को मज़बूत करने के लिए कड़ी मेहनत करता है। योग और ओडिसी नृत्य कक्षाओं के अलावा, खाना पकाने की कक्षाएं और अन्य उप-सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की जाती हैं।
तीन अभिनव परियोजनाएं
बकौल किरण, ‘हमारे पास तीन अभिनव परियोजनाएं हैं, जिसमें कैंपस कनेक्ट, एक्सपीरियंस इंडिया डे और सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम, ‘इंडिया इन योर लाइब्रेरी’ है’। इन सभी परियोजनाओं के जरिए, हम लोगों के बीच संपर्क स्थापित करने की कोशिश करते हैं। इसके जरिए भारत और ब्राजील की संस्कृतियों को जोड़ने की कोशिश भी की जाती है।
भारत-ब्राज़ील के रिश्ते और मजबूत हों…
प्रधानमंत्री मोदी के चौथी बार ब्राजील आगमन को लेकर भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य कार्तिक ने कहा, ‘मैं हैदराबाद से हूं और पिछले 16 वर्षों से ब्राजील में रह रहा हूं। हम प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं… हम चाहते हैं कि भारत-ब्राज़ील के रिश्ते और मजबूत हों।
प्रधानमंत्री गुजरात के लोगों के लिए रोल मॉडल की तरह
पीएम मोदी के दौरे को लेकर एक अन्य भारतवंशी विजय सोलंकी ने कहा, ‘मैं गुजरात से हूं और लंबे समय से ब्राजील में रह रहा हूं। हम बहुत उत्साहित हैं और प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए गौरवान्वित और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। विजय ने कहा कि पीएम मोदी उनके लिए एक रोल मॉडल की तरह हैं।
पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील पहुंचे
ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील पहुंच गए। इस दक्षिण अमेरिकी देश के दौरे पर आने के बाद रियो डी जेनेरियो के गैलेओ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री मोदी देश के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर ब्राजील पहुंचे हैं। यह उनकी चौथी ब्राजील यात्रा है।
प्रधानमंत्री मोदी के ब्राजील दौरे को लेकर भारतवंशियों में उत्साह
रियो डी जेनेरियो में रहने वाले प्रवासी भारतीय समुदाय की सदस्य पूजा ने बताया, ‘मैं गुजरात से हूं और पिछले तीन वर्षों से ब्राजील में रह रही हूं। मैं उनसे मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना के सफल दौरे के बाद ब्राजील रवाना हो गए। यह पीएम मोदी की पांच देशों की यात्रा का चौथा चरण है। ब्राजील में पीएम मोदी रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे । 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई बड़े देशों के नेताओं के साथ शांति और सुरक्षा, बहुपक्षवाद को मजबूत करने, कृत्रिम बुद्धिमत्ता के जिम्मेदार उपयोग, जलवायु कार्रवाई, वैश्विक स्वास्थ्य और आर्थिक एवं वित्तीय मामलों सहित प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
ब्राजील के राष्ट्रपति के साथ इन मुद्दों पर बातचीत करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन से इतर कई द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं। ब्राजील की राजकीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ब्रासीलिया भी जाएंगे। यहां वे राष्ट्रपति लूला के साथ व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और दोनों देशों की जनता के बीच संपर्क सहित आपसी हित के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे।
