PM Kisan Nidhi: 20वीं किस्त का पैसा अगर अकाउंट में नहीं आया तो क्या करें, कहां दर्ज कर सकते हैं शिकायत?

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

PM KISAN Nidhi 20th Installment: देशभर के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 2 अगस्त को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी कर दी।

इस योजना के तहत सरकार ने सीधे किसानों के बैंक खातों में ₹2,000 की राशि भेजी है। कुल ₹20,500 करोड़ रुपये की यह किस्त करीब 9.7 करोड़ किसानों तक पहुँची है।

सरकार का दावा है कि e-KYC पूरी करने वाले किसानों के खातों में पैसा तुरंत जमा हो रहा है, वहीं बाकी किसानों को स्टेटस चेक करने और ज़रूरी सुधार करने की सलाह दी गई है। इस दौरान लगभग 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के ज़रिए ₹2,000 की राशि भेजी गई।

अगर ₹2,000 नहीं मिले तो क्या करें?

अगर आपके खाते में अभी तक ₹2,000 की राशि नहीं आई है, तो आप किसान कॉल सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए टोल-फ्री नंबर 1800-180-1551 पर कॉल करें और किस्त न मिलने का कारण जानें।

किस्त न मिलने के कारण

पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त न मिलने के पीछे ये कारण हो सकते हैं:

  • e-KYC पूरी न होना
  • भूमि रिकॉर्ड का सत्यापन न होना
  • आवेदन में गलत जानकारी दर्ज होना

e-KYC जरूरी

सरकार ने स्पष्ट किया है कि जिन किसानों ने e-KYC पूरी कर ली है, उनके खाते में ₹2,000 सीधे भेज दिए गए हैं। जैसे ही राशि खाते में आती है, किसानों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के ज़रिए जानकारी मिल जाएगी।

ऐसे करें भुगतान की स्थिति चेक

अगर आप जानना चाहते हैं कि पैसा खाते में आया है या नहीं, तो पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

  • फार्मर (Farmer) कॉर्नर पर
  • बेनेफिशियरी स्टेटस चुनें
  • आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर डालें

अगर स्टेटस में e-KYC, भूमि सत्यापन और आधार-बैंक लिंकिंग सभी “Yes” दिख रहे हैं तो किस्त आपके खाते में आने की संभावना है। यदि इनमें से कोई “No” है तो आपको आवश्यक सुधार करना होगा।

आवेदन में सुधार करें

अगर जानकारी गलत है (जैसे बैंक खाता या आधार नंबर), तो फार्मर कॉर्नर में जाकर “एडिट आधार डिटेल्स” पर के सुधार करें।

बैंक से संपर्क करें

अगर सभी जानकारी सही है और फिर भी पैसा नहीं आया है तो अपने बैंक से संपर्क करें और खाते की स्थिति चेक करें।

सालाना ₹6,000 की मदद

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार पात्र किसानों को हर साल ₹6,000 की आर्थिक मदद देती है। यह राशि तीन बराबर किस्तों में दी जाती है और हर किस्त ₹2,000 की होती है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *