‘चीकातिलो’ में संध्या का किरदार निभाना शानदार अनुभव रहा: शोभिता धुलिपाला

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मुंबई: एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला जल्द ही अपनी आने वाली क्राइम सस्पेंस ड्रामा ‘चीकातिलो’ में संध्या के किरदार में नजर आएंगी। शोभिता ने अपने इस किरदार को निभाने को एक “शानदार अनुभव” बताया है। उन्होंने कहा कि संध्या एक मजबूत, आज़ाद सोच वाली और अपने विश्वासों पर डटकर खड़ी रहने वाली युवती है।

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए शोभिता ने कहा,
“संध्या एक आगे बढ़कर सोचने वाली लड़की है, जो विरोध के बावजूद अपने विश्वास पर अड़ी रहती है। उसकी पसंद एक अनोखी ज़िद से बनती है, जिसका अपना एक इतिहास है।”

शोभिता ने बताया कि हैदराबाद और अन्य तेलुगु इलाकों की गलियों में बसे इस किरदार को निभाना उनके लिए बेहद सहज और मज़ेदार रहा। उन्होंने कहा कि किरदार के सांस्कृतिक बैकग्राउंड से उनका जुड़ाव होने के कारण एक्सप्रेशन और परफॉर्मेंस में तालमेल बनाना आसान हो गया।
उन्होंने आगे कहा, “इस शानदार अनुभव और हमारी बेहतरीन कास्ट और क्रू के लिए मैं बेहद शुक्रगुजार हूं। हर कोई सेट पर हर दिन पूरे दिल से काम करता था। प्राइम ओरिजिनल प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना कई मायनों में खास है।”

अपने ओटीटी सफर को याद करते हुए शोभिता ने ‘मेड इन हेवन’ से ‘चीकातिलो’ तक की यात्रा को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा,
“मेड इन हेवन से अब चीकातिलो तक, यह एक सोची-समझी और प्रेरणा देने वाली यात्रा रही है। हमारी एक जैसी ग्रोथ, मनोरंजक कहानी कहने का कमिटमेंट और हर बार कुछ नया करने की लगन एक अलग ही खुशी देती है।”

शोभिता ने यह भी कहा कि 23 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली इस सीरीज में दर्शकों को संध्या के रूप में उनका एक बिल्कुल अलग रूप देखने को मिलेगा।
हैदराबाद में सेट यह शो संध्या की कहानी दिखाता है, जो एक ट्रू क्राइम पॉडकास्टर है और सच्चाई की तलाश में शहर के सबसे काले और खौफनाक राज़ों का सामना करती है।

‘चीकातिलो’ में विश्वदेव राचकोंडा लीड रोल में हैं। साथ ही चैतन्य विशालक्ष्मी, ईशा चावला, झांसी, आमानी और वडलमणि श्रीनिवास भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इस सीरीज का निर्देशन शरण कोपीशेट्टी ने किया है और इसे सुरेश प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले डी. सुरेश बाबू ने सपोर्ट किया है। यह थ्रिलर 23 जनवरी से प्राइम वीडियो पर प्रीमियर के लिए तैयार है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment