ग्राम पंचायत खुरसुनी में “एक पेड़ मां के नाम” वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच श्री योगेश्वर साहू, पंचगण एवं ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के तहत ग्रामवासियों ने पर्यावरण संरक्षण व जागरूकता का संदेश देते हुए उत्साहपूर्वक पौधारोपण किया। गांव के सार्वजनिक स्थलों पर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए।

सरपंच श्री योगेश्वर साहू ने कहा कि प्रकृति हमारी माँ के समान है, और एक पेड़ लगाना माँ को समर्पित करने जैसा है। यह अभियान हमें अपने कर्तव्यों का एहसास कराता है।

Author: Deepak Mittal
