बलौदाबाजार पहुंचे PCC चीफ दीपक बैज, ‘शिक्षा न्याय यात्रा’ आंदोलन का ऐलान — कांग्रेस करेगी प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बलौदाबाजार।
छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित युक्तियुक्तकरण नीति और स्कूलों की बंदी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने अब मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष दीपक बैज बलौदाबाजार के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और शिक्षकों से मुलाकात कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की।


शिक्षकों ने जताई चिंता, सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने पूर्व विधायक श्री राय को युक्तियुक्तकरण के विरोध में ज्ञापन सौंपा। संघ का कहना है कि इस नीति से:

  • शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होगी

  • शिक्षकों के प्रमोशन और सेवा सुरक्षा पर असर पड़ेगा

  • ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की शिक्षा संकट में आ जाएगी


‘शिक्षा न्याय यात्रा’ का ऐलान

PCC चीफ दीपक बैज ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा:

“राज्य सरकार का स्कूल बंद करने का फैसला शिक्षा अधिकार पर सीधा हमला है। कांग्रेस पार्टी ‘शिक्षा न्याय यात्रा’ के ज़रिए प्रदेशभर में जनजागरण और विरोध करेगी।”

उन्होंने आंदोलन की तिथियां भी घोषित कीं:

  • 5–7 जून: सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • 9–11 जून: सभी ब्लॉकों में BEO कार्यालयों का घेराव

  • अगला चरण: DEO कार्यालयों की ओर ‘शिक्षा न्याय यात्रा’ और प्रदर्शन


10,463 स्कूलों की बंदी से नाराज़गी

दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश में 10,463 स्कूलों को बंद करने का निर्णय जनता के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह नीति पहले भाजपा सरकार ने शुरू की थी, जिसे अब वर्तमान सरकार आगे बढ़ा रही है।

“हम हर बंद हो रहे स्कूल की आवाज़ बुलंद करेंगे। यह सिर्फ स्कूल नहीं, एक पीढ़ी का भविष्य है जिसे बंद किया जा रहा है।”


कांग्रेस का जनसंपर्क अभियान तेज

बैज ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सिर्फ सड़क पर नहीं उतरेगी, बल्कि जनता के बीच जाकर समझाएगी कि यह नीति कैसे शिक्षा के अधिकार को कमजोर कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से ब्लॉक स्तर पर आंदोलन को प्रभावशाली बनाने का आह्वान किया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment