
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली- मुंगेली का त्यौहार मुंगेली व्यापार मेला का 6 दिवसीय आयोजन 26 नवम्बर से 1 दिसंबर 2024 तक वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम में किया जा रहा है।
9 वें वर्ष के इस अयोजन में अंचल व दूरस्थ क्षेत्रों से भारी मात्रा में लोगो का हुजूम मनोरंजन और विविध आयोजनों को देखने उमड़ता है। जिसके चलते भीड़ की स्थिति निर्मित होती है साथ बहुतायत संख्या में आवागमन करती गाड़ियों से यातायात व्यवस्था पे असर पड़ता है।
इसी के मद्देनजर यातायात पुलिस मुंगेली द्वारा लोगों को किसी भी प्रकार से परेशानी का सामना करना न पड़े और आयोजन व अन्य कार्य सफलतापूर्वक सुचारू रूप से चलते रहे उचित पार्किंग और यातायात व्यवस्था की गई है।उन्होंने लोगो से अपील की है कि बनाये गए यातायात व्यवस्था के अनुरूप चलते हुए होने वाली असुविधा से बचें ।
व्यापार मेला 2024 मुंगेली शहर कि यातायात /पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार होगी
1 )पंडरिया कि तरफ से आने वाले वाहन हेतु —-सेंट जेवियर स्कूल ग्राउड ।
2) बिलासपुर रोड से आने वाले वाहन हेतु —–पुराना वेयर हॉउस एवं बी आर साव स्कूल परिसर ।
3) रायपुर कि तरफ से आने वाले वाहनों हेतु —-लुनिया पेट्रोल पम्प के सामने गली होते हुए बी आर साव स्कूल के पीछे मैदान मे।
