( जे के मिश्र ) बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र के भटचौरा गांव स्थित सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं द्वारा बीयर पीने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि एक छात्रा के जन्मदिन के मौके पर उसके दोस्तों ने बीयर पार्टी का आयोजन किया था, जिसके बाद पार्टी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में कुछ छात्राएं सॉफ्ट ड्रिंक के साथ बीयर पीते नजर आ रही हैं। मामले की सच्चाई का पता लगाने के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है, जो पूरे प्रकरण की जांच करेगी।
शिक्षा विभाग ने इस घटना को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है और जल्द से जल्द इस पर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। अगर आरोप सही पाए गए तो संबंधित छात्राओं और स्कूल प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

Author: Deepak Mittal
