कोरबा: गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब नगर सेना के एक बर्खास्त जवान ने आत्महत्या करने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार, नगर सैनिक संतोष पटेल ने कलेक्ट्रेट परिसर में ही जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत अचानक बिगड़ गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिसर में मौजूद लोगों ने तत्काल उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार जवान की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें आत्महत्या के प्रयास के कारणों का उल्लेख किया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले महिला नगर सैनिकों द्वारा जिला सेनानी के खिलाफ विशाखा समिति में शिकायत की गई थी। इसके बाद संतोष पटेल को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। इसी कार्रवाई से आहत होकर उसने यह कदम उठाने की कोशिश की।
सुसाइड नोट में जवान ने डिविजनल कमांडेंट और कोरबा कमांडेंट पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148181
Total views : 8164228