ड्यूटी के दौरान नशे में धुत मिला पंचायत सचिव, वीडियो वायरल; ग्रामीणों में आक्रोश

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड की नवापारा पंचायत से एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां के पंचायत सचिव रामेश्वर प्रसाद राजवाड़े का ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में टेबल पर सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इससे पहले भी सचिव का इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सचिव रोजाना शराब के नशे में पंचायत भवन पहुंचते हैं और अधिकांश समय वहीं सोते रहते हैं। जब कोई ग्रामीण उनसे किसी कार्य या दस्तावेज की जानकारी मांगता है, तो वे गुस्से में आकर अपशब्द बोलते हैं और दुर्व्यवहार करते हैं। लगातार लापरवाही और अभद्र व्यवहार से ग्रामीण बेहद परेशान हैं।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शिकायतों के बाद भी कार्रवाई के नाम पर केवल नोटिस थमा दिए जाते हैं और फिर मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है।

प्रशासन ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि पंचायत सचिवों की भारी कमी के कारण कड़ी कार्रवाई करना संभव नहीं है। एक-एक सचिव को दो से तीन पंचायतों का कार्यभार सौंपा गया है। यदि किसी सचिव को बर्खास्त किया जाता है तो पंचायत का पूरा कामकाज प्रभावित हो सकता है।

हालांकि, लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने पंचायत प्रशासन की कार्यप्रणाली और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे लापरवाह और गैर-जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि पंचायती व्यवस्था में भरोसा बना रह सके।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment