
बिलासपुर। शोटोकान कराटे डू इंडियन एसोसिएशन छत्तीसगढ़ (SKIA.CG) के अध्यक्ष दीपक घाड़गे के नेतृत्व में 200 रक्षासूत्र (राखी) ऑपरेशन सिपाही रक्षासूत्र कराटे खिलाडियों से इकट्ठा कर आयोजन समिति को दिया आपरेशन रक्षासूत्र 2024 जिसका भव्य आयोजन दिनांक-03/08/2024 को रोटरी क्लब बिलासपुर में किया गया।
जिसमे बिलासपुर जिले के लोगो ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया और लगभग 175000 राखी सैनिक भाईयों के लिए एकत्रित किया गया यह रक्षासूत्र आयोजन समिति के द्वारा रक्षाबंधन से पूर्व हमारे सौनिक भाईयो को पहुचा दी जाएगी।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से कार्यक्रम की सयोजिका भाजपा नेत्री किरण सिंह,एवम् समाज सेवी चंचल सलूजा थे।इस कार्यक्रम SKIA-CG से कराटे प्रशिक्षक-श्रध्दा ज्योति साहू,योग प्रशिक्षक-सतीश बरेट,एवम् बडी संख्या में कराटे खिलाडी उपस्थित रहे ।

Author: Deepak Mittal
