ऑपरेशन साइबर शील्ड: रायपुर साइबर रेंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal


साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत रायपुर रेंज साइबर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शेयर ट्रेडिंग और ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब में अत्यधिक लाभ का झांसा देकर ठगी करने वाले 11 अंतर्राज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में महाराष्ट्र के 5, उत्तरप्रदेश के 2 तथा तेलंगाना, मध्यप्रदेश, राजस्थान और उड़ीसा के 1-1 आरोपी शामिल हैं।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा के निर्देश पर रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध देश के विभिन्न 66 थाना एवं साइबर सेल में अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया है।

पांच अलग-अलग प्रकरणों में हुई कार्रवाई

  1. केस-1: थाना राखी में दर्ज प्रकरण में प्रार्थी माया तिवारी से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 89 लाख रुपये की ठगी की गई।
  2. केस-2: थाना आमानाका में प्रार्थी जयंत चंद्राकर से 26 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज हुआ।
  3. केस-3: थाना तेलीबांधा क्षेत्र में प्रार्थी सत्येंद्र श्रीवास्तव से 32 लाख रुपये की ठगी की गई, जिसमें आईटी एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं।
  4. केस-4: थाना विधानसभा में प्रार्थी कपिल दासवानी से ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया।
  5. केस-5: रेंज साइबर थाना में प्रार्थी राहुल सिंह से शेयर ट्रेडिंग में अत्यधिक लाभ का लालच देकर 18 लाख रुपये की ठगी की रिपोर्ट दर्ज की गई।

विवेचना के दौरान बैंक खातों, मोबाइल नंबरों, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और व्हाट्सएप से प्राप्त तकनीकी तथ्यों का विश्लेषण कर मुख्य आरोपियों की पहचान की गई।

गिरफ्तार आरोपियों की भूमिका
गिरफ्तार आरोपी फर्जी बैंक खाते खुलवाने, ठगी की रकम को विभिन्न खातों के माध्यम से घुमाने, फर्जी कंपनियों के नाम पर लेन-देन करने, प्रमोशनल मैसेज और वीडियो के जरिए लोगों को झांसे में लेने जैसे कार्यों में शामिल थे। कुछ आरोपी यूट्यूब और सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी निवेश योजनाओं का प्रचार कर रहे थे।

गिरफ्तार आरोपी
1 ओंकार बंगारी पिता शंकर बंगारी उम्र 27 वर्ष पता जगत नागर,मोशी, पुणे महाराष्ट्र
(इसके विरुद्ध कुल 11 रिपोर्ट पंजीबद्ध है, भूमिका- धोखाधड़ी की रकम विभिन्न लेयर के बैंक खाता के माध्यम से प्राप्त कर अन्य आरोपियों तक पहुंचाना)

2 पवन शाखाराम बुरकुल पिता शाखाराम बुरकुल उम्र 23 वर्ष पता चिताली, जालना महाराष्ट्र
(इसके विरुद्ध कुल 6 रिपोर्ट पंजीबद्ध है, भूमिका- कमीशन बेसिस पर फर्जी बैंक खाता खुलवाना)

3 रितेश पिता गणेश बारहटे पता गायत्री राव हाउस गजानन नगर सीडको नियर शुभम पार्क सीडको नाशिक महाराष्ट्र
(इसके विरुद्ध कुल 17 रिपोर्ट पंजीबद्ध है, भूमिका- फर्जी कम्पनी के बैंक खाता के माध्यम से रकम को घूमाना)

4 साहिल संतोष महले पिता संतोष महले पता महासू पाटिल वाडा नाशिक महाराष्ट्र
(इसके विरुद्ध कुल 5 रिपोर्ट पंजीबद्ध है, भूमिका- कमीशन बेसिस पर बैंक खाता खुलवाना)

5 युवराज आठवले पिता खंडू आठवले उम्र 21 वर्ष पता वडेगांव कामटी सोलापुर महाराष्ट्र
(भूमिका- धोखाधड़ी करने के फर्जी प्रमोशनल मैसेज भेजना)

6 राजू शर्मा पिता हरेंद्र शर्मा उम्र 18 वर्ष पता कैथवालिया, तरिया सुजान कुशीनगर उत्तरप्रदेश
(भूमिका- यूट्यूबर, धोखाधड़ी करने के लिए शोशल मीडिया में प्रमोशनल वीडियो वायरल करना तथा गिरोह में अन्य लोगों को जोड़ना)

7 आकाश बरनवाल पिता ओम प्रकाश बरनवाल उम्र 24 वर्ष पता संजय पूरम, इंदिरा नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश
(भूमिका- कमीशन लेकर फर्जी बैंक खाता की व्यवस्था करना)

8 डोंतामाला किशोर कुमार, पिता डी जयाराजू उम्र 40 वर्ष हैदराबाद तेलंगाना
(इसके विरुद्ध कुल 9 रिपोर्ट पंजीबद्ध है, भूमिका- फर्जी कम्पनी के बैंक खाता के माध्यम से रकम को घूमाना)

9 आनंद बड़ोनिया पिता स्व. माधव लाल बड़ोनिया उम्र 37 वर्ष पता वार्ड क्रमांक 21 थाना डबरा सीटी ग्वालियर मध्यप्रदेश
(इसके विरुद्ध कुल 14 रिपोर्ट पंजीबद्ध है, भूमिका- शेयर ट्रेडिंग फ्राड को योजनाबद्ध क्रम में पूर्ण कराना)

10 भवानी सिंह राजपूत पिता गोपाल सिंह राजपूत उम्र 23 वर्ष पता नावेद बेरा भवन्ता थाना पिशनगंज अजमेर राजस्थान
(इसके विरुद्ध कुल 4 रिपोर्ट पंजीबद्ध है, भूमिका- कमीशन बेसिस पर फर्जी बैंक खाता खुलवाना)

11 भागीरथी महतो पिता सुदर्शन महतो उम्र 21 वर्ष पता  खटंगकुड़ बिसरा सुंदरगढ़ उड़ीसा
(भूमिका- धोखाधड़ी करने के लिए फर्जी प्रमोशनल मैसेज भेजना तथा गिरोह में अन्य लोगों को जोड़ना)

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

January 2026
S M T W T F S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

Leave a Comment