छत्तीसगढ़ में बनी पहली हिंदी फिल्म ‘Janki Chapter 1’ की रिलीज पर सेंसर बोर्ड की रोक, टाइटल पर आपत्ति, प्रोड्यूसर बोले- हाईकोर्ट जाएंगे

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बनी पहली हिंदी फिल्म ‘जानकी-भाग 1’ (Janki Chapter 1) को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से फिलहाल इनकार कर दिया है, जिसके चलते फिल्म की रिलीज पर रोक लग गई है। बोर्ड की आपत्ति फिल्म के टाइटल ‘जानकी’ को लेकर है।

फिल्म के प्रोड्यूसर मोहित साहू ने सेंसर बोर्ड के फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि वह पहले रिवाइजिंग कमेटी में जाएंगे और अगर वहां भी न्याय नहीं मिला, तो हाईकोर्ट का रुख करेंगे। उन्होंने दो टूक कहा कि फिल्म ‘जानकी’ नाम से ही रिलीज की जाएगी।

मोहित साहू ने मुंबई से एक वीडियो जारी कर कहा, “मैं इस वक्त मुंबई में हूं। सेंसर बोर्ड ने ‘जानकी’ नाम पर सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया है, लेकिन मैं इसी नाम से फिल्म को रिलीज करूंगा।”

उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “लगता है सेंसर बोर्ड पुरुष प्रधान हो गया है। कहा जा रहा है कि ‘जानकी’ नाम हटाओ, तभी प्रमाणपत्र मिलेगा। मैं अपनी कहानी की हत्या क्यों करूं? क्या नायिका का नाम जानकी रखना कोई अपराध है?”

निर्देशक का तंज:
फिल्म के निर्देशक कौशल उपाध्याय ने सेंसर बोर्ड पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “आज समझ आया कि ‘जानकी’ से बेहतर नाम ‘कमीने’ होता। वाह सेंसर बोर्ड, वाह…”

ट्रेलर रिलीज और रिलीज डेट की घोषणा पहले ही हो चुकी थी:
23 अप्रैल को रायपुर के श्याम टॉकीज में फिल्म का ट्रेलर भव्य समारोह में लॉन्च हुआ था। मोहित साहू ने घोषणा की थी कि यह फिल्म 13 जून को पूरे भारत में हिंदी में रिलीज होगी। यूट्यूब पर इसके ट्रेलर और गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं और फिल्म का प्रमोशन भी लगातार दो सप्ताह से चल रहा था।

मुख्य कलाकार और निर्माण टीम:
‘जानकी-भाग 1’ में अनिकृति चौहान (जानकी) और दिलेश साहू (रघु) प्रमुख भूमिका में हैं। अन्य कलाकारों में जीत शर्मा, नीरज उइके, नितिन ग्वाला, अमित गोस्वामी, सुमित्रा साहू, अनुनय शर्मा, दीवाना पटेल, मोहित जोशी, पप्पू चंद्राकर, तेजराम साहू और अमर दास लहरे शामिल हैं।
फिल्म को मोहित साहू ने प्रोड्यूस किया है और एक्शन डिजाइन भी उन्हीं का है। को-प्रोड्यूसर हैं गजेन्द्र देवांगन, आशीष कुमार गोयल और रवि माहवार। निर्देशक और लेखक हैं कौशल उपाध्याय। फिल्म का संपादन गौरांग त्रिवेदी ने किया है, जबकि संगीत तोषांत कुमार और मोनिका वर्मा का है।
फिल्म में कैलाश खेर, शान, जावेद अली, देव नेगी, नक्श अजीज और मोनिका वर्मा जैसे दिग्गज गायकों ने अपनी आवाज दी है।

अब अगला कदम कोर्ट का दरवाजा:
फिल्म टीम का कहना है कि अगर सेंसर बोर्ड अपने फैसले पर कायम रहता है, तो वे कानूनी लड़ाई के लिए तैयार हैं। मोहित साहू ने साफ कहा है, “हम जानकी नाम नहीं बदलेंगे, चाहे हमें कोर्ट क्यों न जाना पड़े।”

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment