बालोद,,, नवभारत टाइम्स 24 x7.in द्वारा दो दिन पहले प्रकाशित समाचार “बिना हेलमेट पेट्रोल वितरण पर प्रशासन मौन” का व्यापक असर हुआ है। खबर प्रकाशित होने के तत्काल बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने सख्त निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि अब जिले के किसी भी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।
कलेक्टर के निर्देश पर दल्लीराजहरा एसडीएम सुरेश साहू स्वयं दल-बल के साथ पेट्रोल पंपों पर पहुंचे और संचालकों को सख्त हिदायत दी कि हेलमेट पहने बगैर किसी भी दोपहिया चालक को पेट्रोल न दिया जाए। इस दौरान पंप संचालकों को चेतावनी दी गई कि नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासनिक अधिकारियों ने पेट्रोल पंपों का निरीक्षण करते हुए न केवल निर्देश दिए बल्कि वाहन चालकों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। अधिकारियों ने कहा कि यह कदम लोगों की जान की हिफाजत के लिए उठाया गया है। दल्लीराजहरा सहित बालोद जिले के गुरूर,बालोद, डौंडीलोहारा, गुण्डरदेही में एसडीएम स्वयं पहुंचे पेट्रोल पंप और बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिए जाने के हितायत दिये,
कलेक्टर मिश्रा ने अपने आदेश में कहा है कि जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और जनहानि की घटनाओं को देखते हुए अब पेट्रोल वितरण में हेलमेट अनिवार्यता को सख्ती से लागू किया जाएगा।
