कवर्धा। स्वतंत्रता दिवस के दिन जहां पूरा देश आज़ादी का पर्व मना रहा था, वहीं कवर्धा जिले के धोबभट्टी गांव में एक किसान पर तलवार और डंडे से हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया। जमीन विवाद को लेकर हुए इस हमले में आरोपी दीपक चंद्रवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पांडातराई थाना क्षेत्र में दर्ज मामले के अनुसार, 15 अगस्त को आरोपी ने खुलेआम तलवार और लाठी लेकर पीड़ित किसान पर हमला करने की कोशिश की। घटना के बाद पीड़ित पक्ष की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया। आरोपी के खिलाफ अश्लील गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और शांति भंग करने जैसी धाराओं में कार्रवाई की गई है।
हथियार बरामद, कोर्ट ने भेजा न्यायिक हिरासत में
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तलवार और डंडे जब्त किए हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे शहर में जुलूस के रूप में घुमाया, ताकि आमजन में कानून व्यवस्था का संदेश पहुंचे। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 15 अगस्त जैसे महत्वपूर्ण दिन पर इस प्रकार की हिंसा निंदनीय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थान पर हथियार लहराने या हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है।

Author: Deepak Mittal
