आंवला नवमी पर मुख्यमंत्री ने आंवला वृक्ष की पूजा कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की
रायपुर। आंवला नवमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी धर्मपत्नी कौशल्या साय के साथ मुख्यमंत्री निवास में आंवला वृक्ष की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की।
मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री ने आंवला नवमी के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय परंपरा में आंवला वृक्ष को दिव्य और औषधीय गुणों से युक्त माना गया है।
-
उन्होंने बताया कि आंवला नवमी, जिसे अक्षय नवमी भी कहा जाता है, धन, आरोग्य और समृद्धि का संदेश देने वाला पर्व है।
-
मान्यता है कि आंवला वृक्ष के नीचे भोजन करने और आंवला फल का सेवन करने से स्वास्थ्य लाभ, मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।
प्रकृति और औषधीय पौधों के संरक्षण की अपील
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे प्राकृतिक एवं औषधीय वनस्पतियों के संरक्षण के प्रति जागरूक रहें।
-
उन्होंने कहा कि प्रकृति हमारी संस्कृति का आधार है और वृक्ष हमारे जीवन के पोषक हैं।
-
वृक्षों की पूजा करने के साथ-साथ उन्हें सुरक्षित रखना भी हमारा सामूहिक दायित्व है।
मुख्यमंत्री का यह संदेश पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने वाला माना जा रहा है।
Author: Deepak Mittal









