निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली। छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिला जेल परिसर में एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ, जिसमें जेल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस शिविर का संचालन जिला चिकित्सालय के पैथोलॉजिस्ट डॉ. के.एस. कंवर एवं उनकी टीम ने किया। रक्तदान से पूर्व सभी स्वयंसेवकों की स्वास्थ्य जांच की गई, ताकि प्रक्रिया सुरक्षित और प्रभावी रहे। सहायक जेल अधीक्षक ममता पटेल, शिक्षक वतन शर्मा सहित जेल विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।

उन्होंने न केवल स्वयं भाग लिया, बल्कि आमजन को भी इस नेक कार्य के लिए प्रेरित किया, जिससे शिविर में अच्छी संख्या में लोग शामिल हुए।सहायक जेल अधीक्षक ममता पटेल ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “रक्तदान महादान है। इससे शरीर में किसी प्रकार की शारीरिक कमजोरी नहीं आती, क्योंकि शरीर 48 से 72 घंटों के भीतर रक्त की भरपाई स्वयं कर लेता है।” उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि ऐसी सराहनीय पहल को समय-समय पर दोहराया जाना चाहिए, ताकि जिला चिकित्सालय के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों को तत्काल रक्त उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर संबंधित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन की सराहना की।यह शिविर न केवल राज्य के रजत महोत्सव को गति प्रदान करता है, बल्कि सामाजिक जागरूकता बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिला प्रशासन द्वारा की जा रही ऐसी पहलों से स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिल रही है।


Author: Deepak Mittal
