रायपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने संगठनात्मक अनुशासन को सख्ती से लागू करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर जिला इकाई के अध्यक्ष शांतनु झा ने आज आदेश जारी करते हुए 61 पदाधिकारियों को उनके पदों से हटा दिया है।





बताया गया है कि ये सभी पदाधिकारी या तो लंबे समय से निष्क्रिय थे या संगठनात्मक अनुशासन का उल्लंघन कर रहे थे। इसके साथ ही 16 अन्य कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिनसे 7 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।
NSUI ने साफ़ किया है कि संगठन में अनुशासन सर्वोपरि है, और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
