कांग्रेस के नवागत जिलाध्यक्ष गेहलोत एवं शहर अध्यक्ष वर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान को बनाएंगे जन आंदोलन :

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला
गेहलोत ने दावा किया कि बीते दो चुनावों में रतलाम में 26 से 30 हजार फर्जी वोट जोड़े गए, जबकि 12 हजार से अधिक वैध मतदाताओं के नाम हटाए गए। इस अनियमितता की गंभीर जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस जांच टीमें गठित करेगी और जिला स्तर पर एक संयोजक की नियुक्ति की जाएगी

रतलाम जिले में कांग्रेस संगठन ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान को जन आंदोलन का रूप देने की घोषणा की है। सोमवार को कांग्रेस के नवागत ग्रामीण जिलाध्यक्ष हर्ष विजय गेहलोत और शहर अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार, अफसरशाही और लोकतांत्रिक संस्थाओं की अनदेखी के गंभीर आरोप लगाए।

गेहलोत ने दावा किया कि बीते दो चुनावों में रतलाम में 26 से 30 हजार फर्जी वोट जोड़े गए, जबकि 12 हजार से अधिक वैध मतदाताओं के नाम हटाए गए। इस अनियमितता की गंभीर जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस जांच टीमें गठित करेगी और जिला स्तर पर एक संयोजक की नियुक्ति की जाएगी।

‘जनता परेशान, काम के लिए लेन-देन जरूरी’

नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार में अब बिना लेन-देन के कोई कार्य संभव नहीं है। “जनता सिस्टम से त्रस्त है, और लोकतंत्र की जड़ें कमजोर की जा रही हैं,” गेहलोत ने कहा। साथ ही उन्होंने संगठन के भीतर व्याप्त कमियों को भी स्वीकारते हुए उन्हें दूर करने की बात कही।

‘वोट चोर गद्दी छोड़’ बनेगा जनआंदोलन

गेहलोत ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा शुरू किए गए ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान को रतलाम में जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा। इसके तहत जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में तीन पिछले लोकसभा, विधानसभा व नगरीय निकाय चुनावों की वोटर लिस्ट का विश्लेषण किया जाएगा, ताकि फर्जीवाड़े के सबूत इकट्ठा किए जा सकें।

महापौर का कार्यकाल रहा शून्य

शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने रतलाम नगर निगम पर निशाना साधते हुए कहा कि महापौर का कार्यकाल अब तक पूरी तरह शून्य साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि नगर की मूलभूत समस्याओं पर कांग्रेस लगातार संघर्ष करती रहेगी।

संगठन को फिर से खड़ा करेंगे

गेहलोत ने कहा कि रतलाम एक समय कांग्रेस का गढ़ रहा है, लेकिन पिछले वर्षों में भाजपा ने प्रलोभन, दबाव और वोटों की हेराफेरी से स्थिति को बदला है। उन्होंने विश्वास जताया कि संगठन को पुनः मजबूत किया जाएगा और युवा नेतृत्व को आगे लाया जाएगा।

सीएम ने किया रतलाम का अपमान

भाजपा के मंत्री विजय शाह के कथित विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गेहलोत ने कहा कि उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वीर नायकों का अपमान किया, और इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने रतलाम में उन्हीं से झंडावंदन करवाकर जिले का अपमान किया है।

प्रेस वार्ता में पारस सकलेचा दादा मयंक जाट,कमरुद्दीन कचवाय,राजीव रावत,नासिर कुरैशी, बसंत पंड्या, वीरेंद्र सिंह सोलंकी, राजेश भरावा, दिलीप कुमावत, पार्षद आशा रावत, कुसुम चाहर रश्मि सिंह,चंद्रशेखर शर्मा,नगर पंचायत सैलाना अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला,प्रवक्ता जोएब आरिफ, उपस्थित थे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment