छत्तीसगढ़ में शिक्षकों और विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने इस संबंध में सभी संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा और जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है।

DPI ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी शिक्षकों का वीएसके (VSK) एप्लीकेशन में पंजीयन अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए। साथ ही, इसी एप्लीकेशन के माध्यम से शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति दर्ज करना हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।
यह निर्देश छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047 के तहत 28 नवंबर 2025 को आयोजित बैठक की कार्यवाही तथा 5 जनवरी 2026 को स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव द्वारा ली गई विभागीय समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के संदर्भ में जारी किए गए हैं।
DPI ने चेतावनी दी है कि तय समय में निर्देशों का पालन नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों और संस्थाओं के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146316
Total views : 8161227