एमएमसी ज़ोन के माओवादी एक साथ डाल सकते हैं हथियार, प्रवक्ता अनंत ने दिए संकेत
रायपुर: देश में एक बार फिर से माओवादियों का बड़ा आत्मसमर्पण देखने को मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार, नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2026 को महाराष्ट्र–मध्यप्रदेश–छत्तीसगढ़ (एमएमसी) संयुक्त कमेटी के सदस्य बड़े पैमाने पर हथियार डाल सकते हैं। यह सरेंडर इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसमें तीन राज्यों के सक्रिय नक्सली एक साथ आत्मसमर्पण करने की तैयारी में हैं।
इसकी आधिकारिक पुष्टि जैसे संकेत एमएमसी प्रवक्ता और वरिष्ठ नक्सली नेता अनंत की ओर से मिले हैं। अनंत ने हाल ही में दो पन्नों का प्रेस नोट जारी कर आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर की थी। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से 15 फरवरी तक एनकाउंटर रोकने की अपील भी की है।
प्रवक्ता अनंत ने अपने संगठनात्मक साथियों से अपील की है कि वे अलग-अलग नहीं, बल्कि एक साथ सामूहिक रूप से हथियार डालें, ताकि प्रक्रिया सुव्यवस्थित और सुरक्षित रहे। नक्सलियों में आपसी तालमेल बनाए रखने के लिए उन्होंने मोबाइल नंबर भी जारी किया है।
हालांकि, अनंत ने यह भी स्पष्ट किया है कि माओवादी उस राज्य की सरकार के सामने समर्पण करेंगे, जो उन्हें बेहतर पुनर्वास सुविधा और तवज्जो देगी। इससे तीनों राज्यों में सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ गई है।
Author: Deepak Mittal









