बीजापुर जिले के काड़लापर्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत भोपालपटनम में 25 दिसंबर को एक बार फिर नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई। सुरक्षा बलों की सतर्कता और सूझबूझ से 20 किलोग्राम और 5 किलोग्राम वजन के दो आईईडी बरामद किए गए, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
माओवादी विरोधी अभियान के तहत एरिया डॉमिनेशन अभियान में केरिपु 214 वाहिनी की टीम एफओबी कांडलापर्ती-2 से गश्त एवं सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान डिमाइनिंग के समय बीडीडी टीम ने दो आईईडी बरामद किए।

इसके अलावा, काले तिरपाल में लिपटे एक कंटेनर से 110 नग सुतली बम (पटाखा) भी जब्त किए गए। सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए दोनों आईईडी को सफलतापूर्वक मौके पर ही नष्ट किया गया।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8129508
Total views : 8135050