नवभारत टाइम्स 24×7. In के खबर का असर..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सिघनपुरी गाँव में ट्रांसफार्मर बदला, अंधियारे से मिली राहत

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- लोरमी ब्लॉक के सिघनपुरी गाँव में पिछले एक सप्ताह से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को आखिरकार बदल दिया गया है। नवभारत टाइम्स 24×7 में समाचार प्रकाशित होने के बाद विद्युत विभाग हरकत में आया और गाँव में नया ट्रांसफार्मर लगवाकर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।

गाँव के लोगों ने बताया कि लंबे समय से अंधेरे और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे, वहीं किसान सिंचाई के लिए मोटर नहीं चला पा रहे थे। पानी की समस्या भी गंभीर हो गई थी।

ग्रामीणों का कहना है कि खबर का असर हुआ और विभाग ने त्वरित कार्रवाई कर नया ट्रांसफार्मर लगाया। अब गाँव में रोशनी लौट आई है और लोग राहत की सांस ले रहे हैं।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और मीडिया का आभार व्यक्त किया है कि उनकी समस्या को आवाज़ दी गई और शीघ्र समाधान हुआ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment