एक पौधा छत्तीसगढ़ महतारी के नाम

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

प्रदेश को हरी चादर ओढ़ाने की मुहिम में दल्ली राजहरा भी शामिल

दल्लीराजहरा,,छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने प्रदेशभर में एक साथ पौधारोपण अभियान चलाकर हरियाली की नई मिसाल कायम की। इसी कड़ी में दल्ली राजहरा इकाई ने ग्राम कुसुमकसा स्थित संजय बेस की पुष्प वाटिका में स्थानीय व्यापारियों, चेंबर सदस्यों और ग्रामीणों के साथ मिलकर “एक पौधा छत्तीसगढ़ महतारी के नाम” कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम के दौरान पचास पौधे रोपे गए। इस पहल का उद्देश्य वायु प्रदूषण में कमी लाना, पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखना और आने वाली पीढ़ियों को हरा-भरा प्रदेश उपहार में देना है। बड़ी संख्या में लोगों की सक्रिय भागीदारी ने इस अभियान को उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायी बना दिया।

इस अवसर पर उपस्थित जनों ने कहा कि यह अभियान केवल पौधे लगाने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इन पौधों की देखभाल कर उन्हें वटवृक्ष बनाने का संकल्प लिया गया है, ताकि छत्तीसगढ़ के हर कोने में हरियाली की परत बिछाई जा सके।

कार्यक्रम में चेंबर अध्यक्ष अमित कुकरेजा, महामंत्री भूपेंद्र ड़हरवाल, पूर्व अध्यक्ष शंकर कुकरेजा, प्रमुख सलाहकार संजय बेस, शेखर गुप्ता, राजेश पटेल, पंकज छाजेड़, दिनेश जैन, संतोष जैन, महेश पांडे, सर्वजीत सिंह, गजेंद्र सिन्हा, पुष्पजीत बैंस, कमलकांत साहू, मोनू गुप्ता, दीपक यादव, देवराज जैन, मोती कुचेरिया सहित कुसुमकसा के व्यापारी और ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

दल्ली राजहरा से निकली यह हरित पहल, पूरे प्रदेश में प्रकृति प्रेम और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment