Mutual Fund Tracker: सिर्फ PAN से पता करें कहां-कहां लगा है आपका पैसा, आसान तरीका जानें

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Mutual Fund Tracker: आपने SIP चालू की थी नौकरी लगते ही. किसी ने कहा ELSS टैक्स बचाएगा तो उसमें भी पैसे डाले. कोई ऐप दिखा रहा था फ्यूचर इंडिया फंड, उसमें भी चिपका दिया. ऊपर से चाचा जी ने कुछ यूनिट्स विरासत में थमा दिए.अब सोचते होंगे, “भाई मैंने कहां-कहां पैसे लगाए हैं और वो सब दिखेगा कहां?” तो लीजिए हाजिर है PAN नंबर, मतलब आपका पक्का साथी.

PAN नंबर सिर्फ टैक्स के लिए नहीं, इन्वेस्टमेंट की मास्टर चाबी भी है

आपका PAN नंबर सिर्फ आयकर विभाग को जवाब देने के लिए नहीं है, बल्कि यह आपके हर म्यूचुअल फंड निवेश का आधार है. आपने पांच सौ रुपये की SIP की हो या पांच लाख रुपये एकमुश्त फेंके हों, सब कुछ PAN से जुड़ा रहता है.

फायदा क्या है

  • अलग-अलग ऐप्स में भटकने की जरूरत खत्म
  • सारे फोलियो एक जगह
  • टैक्स रिपोर्टिंग में दिमाग नहीं लगाना
  • और हां, भूले-बिसरे निवेश भी सामने आ जाते हैं
    SEBI साहब ने नियम बड़े कायदे के बना दिए हैं. अब आपको अलग-अलग वेबसाइट पर अकाउंट नहीं बनाना. बस PAN डालिए और देखिए. आपका पूरा निवेश खुली किताब की तरह सामने होगा.

PAN से अपने सभी म्यूचुअल फंड निवेश कैसे देखें?

SEBI के रेग्युलेटरी सुधारों और डिजिटल सुविधाओं के चलते अब PAN के ज़रिए सभी म्यूचुअल फंड निवेश देखना बेहद आसान हो गया है. यह संभव होता है Consolidated Account Statement (CAS) के जरिए, जिसमें आपके PAN से जुड़े सभी म्यूचुअल फंड्स का विवरण एक ही रिपोर्ट में उपलब्ध होता है.

PAN से CAS प्राप्त करने की प्रोसेस

स्टेप 1 : किसी एक सेंट्रल पोर्टल पर जाएं.निम्नलिखित भरोसेमंद पोर्टल्स में से किसी एक पर जाएं:

  • MF Central
  • CAMS Online
  • KFintech
  • NSDL CAS Portal
  • CDSL CAS Portal

स्टेप 2 : ‘Request CAS’ या ‘View Portfolio’ विकल्प चुनें

‘Investor Services’ या ‘Mailback Services’ सेक्शन में जाएं और ‘Consolidated Account Statement’ लिंक को चुनें.

स्टेप 3 : PAN और रजिस्टर्ड ईमेल/मोबाइल दर्ज करें

  • अपना PAN नंबर
  • म्यूचुअल फंड खाते में रजिस्टर्ड ईमेल ID या मोबाइल नंबर
  • कुछ पोर्टल्स जन्मतिथि भी मांग सकते हैं.

स्टेप 4: OTP वेरीफाइ करें

आपके मोबाइल या ईमेल पर OTP आएगा। OTP दर्ज कर प्रक्रिया पूरी करें

स्टेप 5 : रिपोर्ट विकल्प चुनें

  • अवधि: मासिक, तिमाही या वार्षिक
  • प्रारूप: ऑन-स्क्रीन या ईमेल PDF
  • तिथि सीमा: From-Date to To-Date

स्टेप 6 : अपना CAS डाउनलोड करें

इस रिपोर्ट में आपको मिलेगा

  • फोलियो-वार होल्डिंग्स और NAV
  • SIP, SWP और STP की जानकारी
  • रिडेम्पशन, लाभांश और एक्सपेंस रेशियो
  • कैपिटल गेन/लॉस का सारांश
Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *