मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा फरार आरोपियों पर 5000 रुपये का इनाम घोषित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

पूर्व आपराधिक रिकार्ड के आधार पर गुण्डा सूची में शामिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ

निर्मल अग्रवाल, ब्यूरो प्रमुख – मुंगेली
मो. 8959931111

मुंगेली। ग्राम घुठेली थाना क्षेत्र में उप सरपंच चुनाव के दौरान जातिगत अभद्रता व मारपीट मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। यह निर्णय आरोपियों के फरार होने और उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज होने के आधार पर लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता माथवी बंजारे (पत्नी गोपेश्वर बंजारे, उम्र 26 वर्ष) निवासी ग्राम घुठेली ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि उप सरपंच पद के लिए प्रीति सिंह द्वारा भरे गए नामांकन पर आपत्ति जताने के दौरान आरोपित सतीश सिंह ठाकुर एवं अन्य 9 लोगों ने जातिसूचक गालियाँ दीं और एक राय होकर मारपीट की।

इस मामले में थाना अजाक में अपराध क्रमांक दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 296, 115(2) बीएनएस एवं एससी/एसटी एक्ट की धाराओं 3(1)(द), 3(1)(ध) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है।

फरार आरोपीगण के नाम इस प्रकार हैं:

1. हेमंत सिंह ठाकुर पिता गणेश ठाकुर (36 वर्ष)

2. सुरेन्द्र सिंह ठाकुर पिता जय सिंह ठाकुर (44 वर्ष)

3. जितेन्द्र सिंह उर्फ जित्तु पिता थान सिंह (28 वर्ष)

4. रमेश सिंह पिता बहादुर सिंह ठाकुर

5. रवि सिंह पिता स्व. पुंतुसिंह ठाकुर

6. ओंकार सिंह पिता स्व. गजराज सिंह ठाकुर

7. अमन सिंह पिता दिनेश सिंह ठाकुर

8. सतीश सिंह पिता स्व. गजराज सिंह

9. विजय यादव पिता शिवकुमार यादव


(सभी निवासी ग्राम घुठेली)

ये सभी आरोपी घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही है।

इनाम एवं अन्य कार्रवाई:

मुंगेली पुलिस अधीक्षक द्वारा इन सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग करने वालों को 5000 रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

इसके साथ ही आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड के आधार पर उन्हें ‘गुण्डा बदमाश’ सूची में शामिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। थाना सिटी कोतवाली में इनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउंड ओवर की कार्रवाई की गई है। साथ ही सतीश सिंह ठाकुर व अन्य 8 आरोपियों की चल-अचल संपत्तियों की जानकारी संकलित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन भेजा गया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *