निर्मल अग्रवाल, ब्यूरो प्रमुख मुंगेली मो. – 8959931111
मुंगेली : पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में मुंगेली पुलिस द्वारा गुमशुदा व्यक्तियों की खोजबीन हेतु “ऑपरेशन तलाश” अभियान चलाया गया, जिसमें उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रों में 1 जून 2025 से 30 जून 2025 तक सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

इस विशेष मुहिम में मुंगेली जिले से गुम हुए 02 बालक, 04 बालिकाएं, 29 महिलाएं एवं 11 पुरुष, कुल 46 गुमशुदा व्यक्तियों को पुलिस ने सफलतापूर्वक तलाश कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया।


बरामद किए गए व्यक्तियों को छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों जैसे तेलंगाना, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार एवं राजस्थान से ढूंढ निकाला गया।

पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल द्वारा सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को गुमशुदा व्यक्तियों की शीघ्र पतासाजी एवं उन्हें सकुशल परिजनों तक पहुंचाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे, जिसके परिपालन में यह उल्लेखनीय कार्य संपन्न हुआ।
गुमशुदा प्रियजनों को पाकर परिजनों के चेहरों पर जहां खुशी लौट आई, वहीं उन्होंने मुंगेली पुलिस के प्रति कृतज्ञता एवं आभार व्यक्त किया।

