रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद की वार्षिक आमसभा आज आयोजित की जा रही है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में दोपहर 3 बजे से यह सभा ‘वीमतारा’ स्वदेशी भवन, मधुपिले चौक, शांति नगर में होगी।
सभा में मुख्य रूप से वार्षिक प्रतिवेदन 2024-25, पूर्व वित्तीय वर्ष का ऑडिट रिपोर्ट, आगामी वर्ष का अनुमानित बजट, चार्टर एकाउंटेंट की नियुक्ति और परिषद द्वारा संचालित बालगृह, आश्रय केंद्र, दिव्यांग बच्चों के स्कूल व प्रशिक्षण केंद्रों की गतिविधियों पर चर्चा होगी।
इसके अतिरिक्त, पूर्व पदाधिकारियों और सदस्यों का सम्मान भी किया जाएगा। अध्यक्ष की अनुमति से अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी विचार-विमर्श किया जा सकता है।

Author: Deepak Mittal
