रायपुर। उत्तराखंड के केदारनाथ में रविवार सुबह हुए हेलिकॉप्टर हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा, “भगवान केदारनाथ दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही, घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
हादसा रविवार सुबह उस वक्त हुआ जब एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर केदारनाथ के लिए रवाना हुआ था। यह उड़ान सुबह 5:24 बजे भरी गई थी, जिसमें पायलट समेत 6 यात्री सवार थे। दुर्घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार सभी लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, इस हादसे को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे की वजह खराब मौसम मानी जा रही है। प्रशासन द्वारा जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
इस दर्दनाक हादसे ने देशभर में श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों को झकझोर कर रख दिया है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल के संवेदना संदेश ने प्रभावित परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट की है।
