“गौ सेवा संकल्प” का दिखा असर,सड़क में घूम रहे 100 से अधिक गौ वंशो को सुरक्षित गौठान पहुँचाया गया..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नगरीय प्रशासन व जय हनुमान गौ सेवा समिति सरगांव ने दिखाई सक्रियता

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव- सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ती जनहानि और पशुहानि की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में मुंगेली जिले में गौ सेवा संकल्प अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बेसहारा एवं सड़कों पर छोड़े गए मवेशियों के बेहतर प्रबंधन, सेवा और संरक्षण को सुदृढ़ करना है।

राजमार्गों एवं स्थानीय मार्गों पर आवारा पशुओं के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाएं, यातायात में बाधा, जनहानि और अन्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है। गौ सेवा संकल्प अभियान जिले में न केवल पशु कल्याण को बढ़ावा देगा, बल्कि समाज में सह-अस्तित्व और दायित्व बोध की भावना को भी मजबूत करेगा।


अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रमुख मार्गों पर बेसहारा मवेशियों की पहचान कर उनका सुरक्षित पुनर्वास सुनिश्चित करना है।
इस दिशा में सख्त एवं सुनियोजित कार्ययोजना के तहत कार्य आरम्भ हो चुका है और उठाये गए कदम प्रभावशाली नजर आ रहे।


इसी तारतम्य में नगर पंचायत सरगांव में नगर पंचायत परिवार, थाना स्टॉफ ,प्रशासनिक तकनीकी, के साथ ही नगर के जय हनुमान गौ सेवा समिति की जनभागीदारी व सक्रियता “गौ सेवा संकल्प” को लेकर दिखने लगी है। राजमार्गो और स्थानीय मार्गों में 100 से भी अधिक घुमंतू पशुओं को अस्थायी रूप से नगर के उन्मुक्त खेल मैदान में एकत्र कर सुरक्षित रूप से गौठान तक पहुंचाने का सामूहिक किन्तु सराहनीय प्रयास किया गया।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों क्षेत्र में दुर्घटना में 22 गौवंशो में से 18 की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु ने सभी को झकझोर के रख दिया था पश्चात प्रशासन की इस दिशा में सुरक्षागत सख्ती पश्चात गौ वंश की सुरक्षा को सामाजिक सहभागिता ने वात्सल्यमयी गौ माता के प्रति प्रेम को और अधिक गहरा किया है।

न.पं.सरगांव के गौठान में 200 से अधिक गौ वंश की सेवा कर रहे गौ रक्षक-घनश्याम शर्मा

नगर पंचायत सरगांव के सीएमओ श्री घनशयाम शर्मा ने बताया कि नगर के गौठान में 200 से अधिक गौवंश की सेवा में गौ रक्षक पूरी तन्मयता से लगे हुए है प्रातःकाल से ही वे गौ माता की सेवाभाव मे लीन हो जाते है सेवाभाव का यह दृश्य सच मे ह्रदय को स्पर्श कर जाता है।

गौ सुरक्षा के मद्देनजर मोटरसाइकिल में रात्रि गस्त करते टीआई संतोष शर्मा

गौ सुरक्षा को लेकर सरगांव थाना प्रभारी श्री संतोष शर्मा भी पूरी तरह से सक्रिय नजर आए सड़क में घुमंतु पशुओं के ध्यान में वह रात्रि गस्त में मोटरसाइकिल में पूरी जवाबदेही से दिखे। गौवंश सुरक्षा को लेकर थाना सरगांव स्टाफ भी लगातार अपनी भूमिका का निर्वहन पूरी जवाबदारी के साथ कर रहा है।

गौ सेवा संकल्प अभियान’ से जुड़ेगा जनसहयोग-परमानन्द साहू

नगर पंचायत सरगांव के अध्यक्ष श्री परमानन्द साहू ने बताया की जिला प्रशासन ने इस संकल्प के तहत जनसहभागिता को भी प्राथमिकता दी है। ‘गौ सेवा संकल्प अभियान’ के तहत आम नागरिकों को गायों की सेवा, सुरक्षा एवं संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य केवल दुर्घटनाओं से रोकथाम नहीं, बल्कि गायों के प्रति समाज में सेवा भावना को बढ़ाना भी है।

जनहित, पशुहित और सड़क सुरक्षा, तीनों को साधता कदम-अजय शतरंज

पथरिया एसडीएम श्री अजय शतरंज ने बताया कि यह पहल जनहित, पशु कल्याण और सड़क सुरक्षा को एकसाथ साधने की दिशा में उठाया गया एक अभिनव प्रयास है। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि मवेशियों को खुला छोड़ने की प्रवृत्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके लिए तकनीक तथा जनभागीदारी दोनों का उपयोग कर एक स्थायी समाधान की ओर कदम बढ़ाया जा रहा है।

जय हनुमान गौ सेवा समिति का सराहना कार्य

नगर पंचायत सरगांव में नवगठित जय हनुमान गौ सेवा समिति के सदस्यों द्वारा भी गौ सेवा गौ सुरक्षा को लेकर निस्वार्थ भावना से सरहनी कार्य किया जा रहा है जिसकी चर्चा पूरी नगर में है समिति के सभी सदस्यों द्वारा गौ माता की देखभाल की जा रही है।

 

 किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य केवल दुर्घटनाओं से रोकथाम नहीं, बल्कि गायों के प्रति समाज में सेवा भावना को बढ़ाना भी है।

जनहित, पशुहित और सड़क सुरक्षा, तीनों को साधता कदम-अजय शतरंज

पथरिया एसडीएम श्री अजय शतरंज ने बताया कि यह पहल जनहित, पशु कल्याण और सड़क सुरक्षा को एकसाथ साधने की दिशा में उठाया गया एक अभिनव प्रयास है। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि मवेशियों को खुला छोड़ने की प्रवृत्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके लिए तकनीक तथा जनभागीदारी दोनों का उपयोग कर एक स्थायी समाधान की ओर कदम बढ़ाया जा रहा है।

जय हनुमान गौ सेवा समिति का सराहना कार्य

नगर पंचायत सरगांव में नवगठित जय हनुमान गौ सेवा समिति के सदस्यों द्वारा भी गौ सेवा गौ सुरक्षा को लेकर निस्वार्थ भावना से सरहनी कार्य किया जा रहा है जिसकी चर्चा पूरी नगर में है समिति के सभी सदस्यों द्वारा गौ माता की देखभाल की जा रही है

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment