निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विधायक दीपेश साहू हुए सम्मिलित, आयुष्मान कार्ड किया वितरित..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बेमेतरा :  (विनय सिंह): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से गांधी जयंती तक आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र के मोहभट्ठा वार्ड में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा उपस्थित रहे।

विधायक दीपेश साहू ने इस अवसर पर स्वयं अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया, जिसमें बीपी, शुगर और खून की जांच शामिल रही।

उन्होंने सभी नागरिकों से शिविर में अधिक संख्या में शामिल होकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराने की अपील की। साथ ही, उन्होंने टिकेश्वरी साहू और खिलेश्वरी निषाद को आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया।

विधायक साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से गरीबों की चिंता करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में गरीबों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की है, जिसमें आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाएं अहम भूमिका निभा रही हैं।

इसके साथ ही, जनऔषधि केंद्रों के माध्यम से सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। विधायक ने उपस्थित नागरिकों से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में शहर मण्डल अध्यक्ष मोंटी साहू, जिला भाजपा कार्यालय मंत्री विकास तम्बोली, डॉ. मनोज कुमार साहू सहित कई जनप्रतिनिधि और मेडिकल स्टाफ मौजूद थे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *