जशपुर। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र से एक सुनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें मिशनरी स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जानकारी के अनुसार छात्रा बैड टच और प्रिंसिपल की छेड़छाड़ से परेशान थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में प्रिंसिपल कुलदीप टोपनो द्वारा की गई छेड़छाड़ का उल्लेख किया है और छात्रावास में बिना अनुमति चल रही गतिविधियों का भी जिक्र किया।
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल को हिरासत में लिया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने इलाके में भारी चिंता और हड़कंप मचा दिया है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146391
Total views : 8161340