पंडरी कपड़ा मार्केट में निगम की कार्रवाई से भड़के व्यापारी, सभी गेट पर जड़े ताले, बाजार बंद

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर।
राजधानी रायपुर के पंडरी कपड़ा मार्केट में मंगलवार को उस समय तनाव का माहौल बन गया, जब नगर निगम की कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों ने बाजार के सभी प्रवेश द्वारों पर ताले जड़ दिए। व्यापारियों ने साफ कहा है कि जब तक समाधान नहीं मिलेगा, तब तक बाजार नहीं खुलेगा


क्या है मामला?

नगर निगम की टीम ने पंडरी मार्केट में उन दुकानों को सील किया, जिनके मुख्य द्वार सड़क की ओर खुले हुए हैं। निगम अधिकारियों का कहना है कि यह निर्माण नियमों का उल्लंघन है और फुटपाथ तथा सड़क पर अतिक्रमण को रोकने के लिए यह कार्रवाई की गई है। निगम का तर्क है कि दुकान के प्रवेश द्वार भीतर की ओर होने चाहिए, ताकि आमजन के आवागमन में बाधा न आए।


व्यापारियों ने जताया विरोध

कार्रवाई से आक्रोशित व्यापारियों ने व्यापार बंद कर बाजार के सभी गेट ताले लगाकर बंद कर दिए। उन्होंने कहा:

“हम वर्षों से यहां व्यापार कर रहे हैं, हमारी दुकानें वैध हैं। अचानक इस तरह सीलिंग की कार्रवाई करना हमारी रोज़ी-रोटी छीनने जैसा है।”


राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल

  • स्थानीय विधायक पुरंदर मिश्रा मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से बातचीत जारी है।

  • पुलिस बल की तैनाती भी की गई है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे

  • व्यापारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उन्हें उचित समाधान और लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक बाजार बंद रहेगा।


व्यापारियों की मुख्य मांगें

  1. सील की गई दुकानों को तत्काल खोला जाए।

  2. सड़क की ओर खुले गेट को लेकर नियमों पर पुनर्विचार हो।

  3. भविष्य में ऐसी कार्रवाई से पहले व्यापारियों को सूचना दी जाए।

  4. नगर निगम के साथ वार्ता के लिए संयुक्त समिति का गठन हो।


स्थिति नियंत्रण में, पर असंतोष गहरा

फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन व्यापारियों का असंतोष साफ दिखाई दे रहा है। प्रशासन और निगम पर संवादहीनता और मनमानी का आरोप लगाया जा रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment