राजस्थान में चलती बस में लगी भीषण आग, 20 से अधिक यात्रियों की मौत

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

राजस्थान के जैसलमेर जिले में  एक चलती एसी बस में भीषण आग लग गई, जिससे 20 से अधिक यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के बाद बस का फाटक लॉक हो गया था, जिससे यात्री बाहर नहीं निकल सके। कई लोग बस में ही जिंदा जल गए, जबकि कुछ ने खिड़कियां तोड़कर किसी तरह जान बचाई।

बस में कुल 57 यात्री सवार थे। हादसे में झुलसे 19 यात्रियों को जोधपुर रेफर किया गया था, जिनमें से अधिकांश की इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल चार घायलों का उपचार जैसलमेर में जारी है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा—

जैसलमेर में हुए हादसे में जान-माल की हानि से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

पीएम ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी।

वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी घटना पर शोक जताया है। उन्होंने जैसलमेर के कलेक्टर और एसपी से फोन पर बात कर राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली और पीड़ितों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री लगातार घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment