स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर सरगांव में हुआ सामूहिक योग का आयोजन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर सरगांव में हुआ सामूहिक योग का आयोजन

योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने ,स्वस्थ,समर्थ व समरस भारत निर्माण में योगदान देने के संकल्प से उमड़ा जनसमूह

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव- 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरगांव नगर पंचायत के स्वामी आत्मानन्द स्कूल परिसर में सामुहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया जंहा बड़ी संख्या में उपस्थित लोंगो ने उत्साहपूर्वक योग करते हुए योग करने के फायदों से अवगत हुए।इस दौरान योग के प्रशिक्षित आचार्य श्री उमेश शर्मा द्वारा सभी को योग के विविध आसन सिखाये गए व इसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की बात कही गयी। वंही प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेंद्र शर्मा ने कहा कि योग संपूर्ण विश्व को भारत की ओर से आरोग्यता के लिए अमूल्य देन है। भाजपा मंडल अध्यक्ष पोषण यादव ने कहा कि आप और हम सभी जानते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अब हर वर्ष विश्व भर में मनाया जाता है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस दिवस की मान्यता दी और इस दिन दुनिया के सभी देशों में कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। भारत के लिए यह बड़े ही गौरव की बात है। यह 2015 से हर साल 21 जून को मनाया जाता है। क्योंकि उत्तरी गोलार्ध में सबसे लंबा दिन इस दिन होता है और आध्यात्मिक सिद्धियों के लिए यह उपयुक्त समय होने के कारण इस दिन का चयन मोदीजी ने किया। सन 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस प्रस्ताव को 177 देशों का समर्थन मिला था। ज्ञात हो कि हर वर्ष अलग-अलग थीम पर यह दिवस मनाया जाता है. सन
2025 की थीम: ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ (Yoga
for One Earth, One Health) है। जिला पंचायत सभापति अंबालिका साहू ने कहा कि योग केवल एक शारीरिक क्रिया नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक संतुलन का माध्यम भी है। विशेषज्ञों का कहना है कि भागदौड़ भरी जीवनशैली, मानसिक तनाव, अनियमित खानपान और डिजिटल जीवनशैली से होने वाली परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए योग सबसे प्रभावी उपाय है। आज के समय में जब बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कई तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याओं से जूझ रहे हैं, ऐसे में योग एक सरल और सुलभ समाधान है।पूर्व मण्डल अध्यक्ष कैलाश सिंह ठाकुर ने कहा कि परिवार के सभी सदस्यों को मिलकर सुबह जल्दी उठकर योग करना चाहिए। यह न केवल शरीर को चुस्त-दुरुस्त बनाता है, बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करता है। बच्चों में एकाग्रता, धैर्य और आत्मनियंत्रण बढ़ाने के लिए योग बहुत ही उपयोगी है।
नगर पंचायत अध्यक्ष परमानन्द साहू ने बताया कि वृद्धजनों के लिए योग जोड़ों के दर्द, मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों को नियंत्रित करने में मदद करता है, वहीं युवाओं के लिए यह फिटनेस और आत्मविश्वास बढ़ाने का जरिया है। महिलाओं के लिए योग हार्मोन संतुलन और मानसिक स्थिरता लाने में सहायक है। योग दिवस पर आयोजित शिविरों, विद्यालयों, सामुदायिक केंद्रों और ऑनलाइन सत्रों के माध्यम से लोगों को यह प्रेरणा दी गई कि योग कोई एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि इसे रोज़मर्रा की आदत बनाना चाहिए। यदि प्रत्येक परिवार योग को अपनाता है तो न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य सुधरेगा, बल्कि एक स्वस्थ और सशक्त समाज की नींव भी मजबूत होगी।अतः आज के दौर में यह आवश्यक हो गया है कि हम सब मिलकर इस प्राचीन भारतीय परंपरा को जीवन का हिस्सा बनाएं और “योगा फॉर वेलनेस” को अपनी दिनचर्या में स्थान दे। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों, नागरिकों ने भी योग कर अपने विचार साझा किए।

*इनकी रही उपस्थिति*

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री नरेंद्र शर्मा,मंडल अध्यक्ष श्री पोषण यादव,
जिला पंचायत सभापति श्रीमती अंबालिका साहू,भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री रणजीत सिंह हुरा,तहसीलदार श्री अतुल वैष्णव,
नायब तहसीलदार श्री लीलाधर क्षत्रिय,मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री घनश्याम शर्मा,प्राचार्या डॉ स्नेहलता चंद्रा,पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री कैलाश सिंह ठाकुर मंडल महामंत्री श्री पंकज वर्मा श्री अनिल दुबे ,रामकुमार कौशिक,रघु सिंह ठाकुर,तरुण अग्रवाल,कमलेश अग्रवाल,शिव निर्मलकर,स्वच्छता दीदीयां, विद्यालय के शिक्षकगण,नगर के गणमान्य नागरिकगण आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment