भिलाई: भिलाई इस्पात संयंत्र में हाल ही में हुई गंभीर दुर्घटनाओं के बाद संयंत्र प्रबंधन ने सुरक्षा को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। असुरक्षित कार्य और कार्यप्रणाली पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति को सख्ती से लागू करने का संदेश दिया गया है।
सिंटर प्लांट–3 के महाप्रबंधक शंकर मोरी और ऊर्जा प्रबंधन विभाग के महाप्रबंधक सुब्रमनी रमनी को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही ऊर्जा प्रबंधन विभाग के दो कार्यपालक प्यारेलाल देशमुख और विनय कुमार को चेतावनी पत्र, तथा प्लेट मिल के दो महाप्रबंधक सुधाकर और पद्नाभन को एडवाइजरी पत्र जारी किए गए हैं।
प्रबंधन ने कहा कि प्रत्येक घटना का विश्लेषण किया गया है ताकि सुधारात्मक और निवारक उपाय प्रभावी रूप से लागू किए जा सकें। सभी विभागों को सख्ती से निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। संयंत्र प्रबंधन ने दो टूक कहा कि सुरक्षा संस्कृति को मजबूत बनाना सभी स्तरों की जिम्मेदारी है, और किसी भी प्रकार की लापरवाही या असुरक्षित व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Author: Deepak Mittal









