बालोद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए महाराष्ट्र पासिंग हुंडई क्रेटा कार से तीन करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बालोद कोतवाली पुलिस ने नियमित जांच के दौरान पकड़ीभाट गांव के पास महाराष्ट्र पासिंग क्रेटा कार (MH 04 MA 8035) को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को लगभग तीन करोड़ रुपये कैश मिला।
गाड़ी में मौजूद दोनों व्यक्ति इस रकम के स्रोत और उद्देश्य के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके। मामला संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने गाड़ी और नकदी को कोतवाली थाना परिसर में जब्त कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह रकम हवाला कारोबार से जुड़ी प्रतीत हो रही है। प्रारंभिक जांच में यह जानकारी सामने आई है कि रकम रायपुर से एकत्रित कर नागपुर ले जाई जा रही थी।
फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और रकम के स्रोत तथा इसके पीछे की नेटवर्क की जांच की जा रही है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146482
Total views : 8161472