नौ दिन के विश्राम के बाद 5 जुलाई को माउसी बाड़ी से लौटेंगे श्री मंदिर।
संजीव दास संवाददाता किरंदुल
नव भारत टाइम्स 24*7
किरंदुल। जगत के नाथ भगवान श्रीजगन्नाथ की बाहुड़ा यात्रा आज शनिवार 5 जुलाई को दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी। भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा नौ दिन के विश्राम के बाद किरंदुल के फुटबॉल ग्राउंड स्थित माउसी बाड़ी गुंडिचा मंदिर से वापस अपने श्री मंदिर की ओर रवाना होंगे।सुबह परंपरागत पूजा-अर्चना जैसे बाल्य भोग, सूर्य पूजा, द्वारपाल पूजा, चकाछाड़, मंगल आरती और गौ पूजा के साथ दिन की शुरुआत होगी
।
इसके बाद दोपहर में पहंडी रथारोहण अनुष्ठान संपन्न होगा।रथ यात्रा से पूर्व अतिथि के द्वारा रथ मंडप व रास्ते की विधिवत सफाई कर छेरा पहरा की परंपरा निभाई जाएगी।शाम को भगवान की रथ यात्रा आरंभ होगी जो ढोल नगाड़े डंका और शंखध्वनि के साथ माउसी बाड़ी से निकलकर मुख्य मार्ग होते हुए श्री राघव मंदिर परिसर में स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचेगी।
जगन्नाथ सेवा समिति ने शुक्रवार को पूरे नगर में माइक के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति-भाव से आमंत्रित किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इस पावन रथयात्रा में भाग लें और भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर पुण्य के सहभागी बनें।
