शैलेश शर्मा : घरघोड़ा ::छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर से प्राप्त निर्देशानुसार, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ, जितेन्द्र कुमार जैन जी के निर्देश पर अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति घरघोड़ा एवं जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश माननीय अभिषेक शर्मा जी ने अधिवक्ता संघ घरघोड़ा के कक्ष में बैठक कर आगामी 14 दिसंबर के राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में विस्तृत बैठक किए।
जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अभिषेक शर्मा ने लोक अदालत के महत्व के संबंध बताया कि लोक अदालत के माध्यम के किया गया समझौता अंतिम होता है और प्रकरण का अंतिम निराकरण होता है।
और दोनों पक्षों के मध्य आपसी सद्भाव जीवन भर के लिए बना रहता हैं।उसी प्रकार राजीनामा योग्य अपराधिक प्रकरणों में भी राजीनामा दोनों पक्षों के आपसी सहमति से किए जाने का आह्वान किए हैं।
आज के बैठक में न्यायधीश चंद्रकला देवी साहू, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कैलाश गुप्ता सहित सभी अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।