कराते से जीवन अनुशासित – परमानन्द साहू

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मुंगेली – स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एस.जी.एफ.आई.) द्वारा 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता सत्र 2024-2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली द्वारा स्वामी आत्मनन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल सरगांव में जिला स्तर पर कराते विधा के  विभिन्न वर्ग में प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि परमानंद साहू अध्यक्ष-नगर पंचायत सरगांव थे।विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद रामफल लहरी,रामकुमार कौशिक, श्याम सुंदर साहू ,राजकुमार यादव, शहनवाज खान थे।

प्रशिक्षण को सफल बनाने में जिला कराते संघ मुंगेली से सेंसाई  ललित पठारी,सेंसाई राजू निषाद,सेम्पाई देव प्रधान,आफिसर मोतीलाल अनन्त,देवेंद्र साहू,लक्ष्मी कोशले, सुरेश हंस,नरेश मरावी,पीटीआई अजमत खान, बिलासपुर कराते स्कूल से सेंसाई राजेश सारथी,सेंसाई आरती साहू,सेंसाई देवश्री बघेल,सेंसाई रिया साहू ने जज,रेफरी व आफिसर्स की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता में भारत माता पब्लिक स्कूल सरगांव, त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल सरगांव, कस्तूरबा गांधी सरगांव, कन्या शाला सरगांव, सेजेस सरगांव सहित लोरमी, मुंगेली सहित जिले से बालक बालिका  सभी वर्गों में शामिल हुए । उक्त जानकारी मुख्य आयोजन संस्था की प्राचार्या डॉ स्नेहलता चंद्रा ने दी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment