लर्न गीता पंचवर्ष पूर्ति महोत्सव..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो 8959931111

बिल्हा- गीता परिवार द्वारा संचालित लर्न गीता कार्यक्रम के सफलतम 5 वर्षों के पूर्णता के उपलक्ष्य में पंचवर्ष पूर्ति महोत्सव का ऑनलाइन और ऑफलाइन आयोजन विश्व के अनेक देशों में किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बिलासपुर गीता परिवार द्वारा बिल्हा में कुसुमलता अग्रवाल पति स्वर्गीय किशोरी लाल अग्रवाल के निवास स्थान में श्रीमद्भागवत गीता के संपूर्ण 18 अध्याय का पारायण किया गया।

केसरिया रंग में रंगे सभी साधकों ने दीप प्रज्ज्वलन से‌ आयोजन प्रारंभ किया, गीता पाठ के पश्चात आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।


ज्ञात हो कि पिछले 40 दिनों के अंदर बिलासपुर गीता परिवार ने कुल 11 ऑफलाइन पारायण और 8 ऑनलाइन पारायण कार्यक्रम संपन्न किया, जिसमें गीता की प्रश्नोत्तरी भी रखी गई। आने वाले समय में गीता स्लोगन के ऊपर रील बनाओ प्रतियोगिता एवं मैया यशोदा संग कृष्ण कन्हैया फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।


यह गीता पारायण कार्यक्रम गीता प्रचारक कृति अग्रवाल और उनके भाइयों उत्तम चंद्र अग्रवाल और सुशील अग्रवाल के सहयोग से संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में अर्चना जोशी , दिव्य अग्रवाल, कयान अग्रवाल,के राधिका, देवीशा, पी एम कुंभारे, प्रमिला त्रिवेदी, भावना त्रिवेदी, सावित्री , अन्नपूर्णा गुप्ता, विद्या वर्मा, श्रीकांत शर्मा ,अनीता शर्मा, संतोष ताम्रकार, वंदना रणदिवे, निशा डोनगांवकर, मिताली चक्रवर्ती ,संगीता अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।


सनातन धर्म के प्रचार प्रसार और आध्यात्मिक चेतना जागृत करने हेतु हर घर गीता घर घर गीता के उद्देश्य को लेते हुए गीता परिवार आगे बढ़ रहा है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *