जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7in
बिलासपुर
बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलने की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को रंगे हाथों धर दबोचा। यह छापा कोनी रोड स्थित महावीर अग्रवाल बाड़ा में मारा गया, जहां आरोपी ताश के पत्तों से जुआ खेलते पकड़े गए।
पुलिस टीम ने मौके से ₹41,505 नकद, 11 मोबाइल फोन और बड़ी संख्या में प्लास्टिक के कॉइन बरामद किए हैं।
गिरफ्तार लोगों में शहर के कई प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं, जिनमें रमेश कुमार अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, चंद्रशेखर अग्रवाल, विजय विधानी, हरवंशलाल अजमानी, बिहारी ताम्रकार, तेजेश्वर वर्मा, सुनील अग्रवाल और पारसराय का नाम प्रमुख है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध सट्टा और जुआ विरोधी अभियान के तहत की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर टीम ने मौके पर दबिश दी और सभी आरोपियों को पकड़ लिया।
फिलहाल सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह कार्रवाई पुलिस की सक्रियता और क्षेत्र में बढ़ते अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण की मंशा को दर्शाती है। सरकंडा पुलिस की यह मुहिम लगातार जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है।










Author: Deepak Mittal
