Kullu Fire: सर्दी से पहले हिमाचल के कुल्लू में लगी भीषण आग, बड़ा भुईन के जंगलों में मचा हड़कंप

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Kullu Fire: सर्दी से पहले हिमाचल के कुल्लू में लगी भीषण आग, बड़ा भुईन के जंगलों में मचा हड़कंप

Kullu Fire: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के जंगल में सर्दी के शुरुआती दौर में ही आग की चपेट में आ गए हैं. लगभग हर दिन आग की घटनाएं सामने आ रही हैं. तीन महीने से चल रहे सूखे ने इस क्षेत्र के जंगलों और चरागाहों को सूखा और अत्यधिक ज्वलनशील बना दिया है.

आमतौर पर गर्मियों में दिखने वाली विनाशकारी आग अब सर्दियों की शुरुआत में भी लगने लगी हैं.

सोमवार (24 नवंबर) की रात पार्वती वन प्रभाग शमशी क्षेत्र के भुइयां नूरोगी के जंगल में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मंच गया. आग रात भर भड़की रही, जिससे लाखों रुपए की वन संपदा जलकर राख हो गई. आग में कई जानवर और पक्षी मारे गए, जिससे स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र अस्त-व्यस्त हो गया.

रुक रुककर आग लगने का सिलसिला जारी

कुल्लू के बड़ा भुईन के जंगलों में सोमवार से सुलग रही आग पर अब ​तक काबू नहीं पाया जा सका है. आग रुक—रुककर लगने का सिलसिला जारी है. इससे वन संपदा को भारी नुकसान हुआ है.

फायर विभाग के अफसर आग बुझाने नहीं आते

स्थानीय लोगों का आरोप है कि नूरोगी में आग पर काबू पाने के लिए विभाग से कोई भी आगे नहीं आया. यह आग से निपटने के लिए सरकार की प्रभावी उपायों की कमी का प्रतीक है.

बड़े पैमाने पर वन संपदा का नुकसान

बता दें कि इस बार कुल्लू जिले के जंगलों में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हर रोज कहीं न कहीं आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. रोजाना लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो रही है. ऐसा लगता है कि आग की घटनाओं से निपटने की वन विभाग की तैयारी धरी की धरी रह गई है. एक के बाद एक जंगल सुलग रहे हैं, लेकिन आग बुझाने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है.

हालांकि, वन विभाग हर वार आग से निपटने को लेकर बढ़ चढ़कर दावे करता है. मगर जब जंगल में आग लगती है तो कोई भी बुझाने को आगे नहीं आता है. सोमवार को भी नरोगी जंगल में ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *