बलरामपुर जिले में छात्रावासों और आश्रमों की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। ताजा मामला जिला मुख्यालय के पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास का है, जो कलेक्टर निवास से महज़ 50 मीटर की दूरी पर स्थित है।
औचक निरीक्षण में यह खुलासा हुआ कि होस्टल इंचार्ज रात में ड्यूटी पर नहीं रुकता और शराब पीकर छात्रावास में पहुंचता है। बच्चों और स्टाफ ने भी इसकी पुष्टि की।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव ने मौके पर ही जांच की और पूरी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी। इंचार्ज के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Author: Deepak Mittal
