Jio New Year Welcome Plan: 2025 के लिए नया धमाका, 2150 के कूपन, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये बेनेफिट्स

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Jio ने अपने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए एक नया रिचार्ज प्लान New Year Welcome Plan पेश किया है। इस खास प्लान को कंपनी ने 2025 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है, जो न्यू ईयर 2025 को खास बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।

इस प्लान के तहत ग्राहकों को कई बेहतरीन फायदें और बेनेफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं।

अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ

Jio के इस न्यू ईयर वेलकम प्लान में ग्राहकों को 200 दिनों तक अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा मिलेगी, साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और SMS भी मिल रहे हैं। जिनके पास 5G नेटवर्क नहीं है या डिवाइस 5G सपोर्टेड नहीं है, उन्हें 500GB 4G डेटा मिलेगा, जो डेली 2.5GB डेटा के साथ आएगा। इस प्लान को यूजर्स की सभी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है।

jio के न्यू ईयर वेलकम प्लान की सबसे बड़ी खासियत इसके साथ मिलने वाले पार्टनर कूपन है, जिसकी वैल्यू 2150 रुपये है। रिचार्ज करने के बाद यूजर्स को ये कूपन उनके Myjio अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगे, जिससे वे अन्य फायदे ले सकेंगे। यह कूपन इस प्लान को और भी ज्यादा आकर्षक बनाता है।

जियो के इस प्लान के तहत 2150 रुपये के पार्टनर कूपन में से 500 रुपये का कूपन AJIO पर मिलेगा, जिसे 2500 रुपये या उससे ज्यादा की शॉपिंग पर यूज किया जा सकेगा। इसके अलावा Swiggy पर 499 रुपये या उससे अधिक के ऑर्डर पर 150 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

Jio के न्यू ईयर वेलकम प्लान के तहत यूजर्स को EaseMyTrip.com से फ्लाइट बुकिंग पर 1500 रुपये की छूट मिलेगी। यहां ध्यान देना होगा कि, यह ऑफर केवल 11 दिसंबर से 11 जनवरी 2025 तक ही उपलब्ध है। यानी कि, अगले एक महीने तक jio New Year Welcome Plan का यह बेहतरीन ऑफर प्रभावी रहेगा।

इसके अलावा अगर आप कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए 479 रुपये वाला प्लान बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें आपको 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 6GB डेटा के साथ टोटल 100SMS की सुविधा मिलती है। यह प्लान खासकर उन यूजर्स के लिए है, जो लंबी वैलिडिटी और किफायती दाम वाले प्लान की तलाश में रहते हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment