Jio New Year Welcome Plan Benefits: रिलायंस जियो ने प्रीपेड यूजर्स के लिए ₹2,025 की कीमत में न्यू ईयर वेलकम प्लान लॉन्च किया है। यह ऑफर 200 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा। इसमें अनलिमिटेड कॉल और डेटा के साथ-साथ पार्टनर कूपन शामिल हैं। 11 दिसंबर से 11 जनवरी 2025 तक उपलब्ध इस प्लान का फोकस यूजर्स को कम पैसे में अच्छे ऑफर्स देना है।
जीओ न्यू ईयर वेलकम प्लान के फायदे (Jio New Year Welcome Plan News)
न्यू ईयर वेलकम प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 500GB 4G डेटा मिलता है, जिसकी डेली लिमिट 2.5GB है। इस लिमिट तक पहुंचने के बाद भी यूजर धीमी स्पीड पर डेटा एक्सेस कर सकते हैं। यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है, जिससे जियो के एडवांस नेटवर्क पर उनकी कनेक्टिविटी अच्छी रहती है।
MyJio ऐप और वेबसाइट से उठाएं फायदा
अलग-अलग फायदों में अनलिमिटेड एसएमएस और जियोटीवी, जियोसिनेमा और जियोक्लाउड जैसे जियोसूट एप्लिकेशन तक फ्री एक्सेस मिलेगा। ये सेवाएं ग्राहकों के लिए मनोरंजन का अनुभव भी बढ़ाती हैं। यूजर्स आसानी से MyJio ऐप या रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इस प्लान को एक्टिवेट कर सकते हैं। इससे देश भर के यूजर्स के लिए इसकी पहुंच सुनिश्चित होती है, जिससे ऑफर किए गए का आनंद लेना आसान हो जाता है।
2,150 के प्लान में मिलेगा स्पेशल कूपन
इस ऑफर के तहत, रिलायंस जियो ₹2,150 मूल्य के पार्टनर कूपन भी मिलता है। इनमें ₹2,500 से अधिक की खरीदारी पर ₹500 का AJIO कूपन, ₹499 से अधिक के स्विगी ऑर्डर पर ₹150 की छूट और उनके ऐप या वेबसाइट के जरिए EaseMyTrip.com के जरिए फ्लाइट बुकिंग पर ₹1,500 की छूट शामिल है।
रिलायंस जियो का यह स्पेशल प्लान प्रीपेड ग्राहकों के लिए कई फायदों के साथ 2025 की शुरुआत करने के लिए डिजाइन की गई है। पार्टनर कूपन के माध्यम से हाई डेटा और स्पेशल छूट की पेशकश करके, इसका उद्देश्य यूजर्स अनुभव को बेहतर बनाना है।

Author: Deepak Mittal
