Jharkhand Road Accident: खड़े ट्रक में पीछे से घुसी कार, 5 लोगों की मौत, 3 घायल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Jharkhand Road Accident: झारखंड के बोकारो में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया है। बेरमो अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बीएन सिंह ने बताया कि झारखंड के बोकारो में बोकारो-रामगढ़ नेशनल हाइवे पर लंबा जाम लगा था।

इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ट्रक से पीछे से जा घुसी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। हादसे के समय कार में करीब आठ लोग सवार थे, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दुर्घटना शुक्रवार देर शाम बोकारो के काश्मार थाना क्षेत्र के दांतू गांव के पास हुई।

पांच लोगों की मौत हो गई
वहीं बोकारो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा अधिकारी स्वीटी भगत ने कहा, कुल आठ लोगों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से पांच की मौत हो गई। वहीं तीन घायलों में से एक की हालत गंभीर है। इसके साथ ही हादसे के पीछे के कारणों के पीछे का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुट गयी है। वहीं हादसे को लेकर घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस दुर्घटना से पहले सड़क पर एक और दुर्घटना हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और स्थानीय लोगों ने विरोध में सड़क जाम कर दिया था।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment