Jharkhand Election Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आएंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है. झारखंड में दो चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हुआ था.
इस चरण में 43 सीटों 66 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी. वहीं, दूसरे चरण की 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ था. इस चरण में करीब 68 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया था. साल 2019 में 66.4 फीसदी मतदान हुआ था. 2019 में राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और RJD के गठबंधन की सरकार बनी थी. हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने थे. इस साल भी चुनावी मैदान में हेमंत सोरेन की JMM और BJP में मुकाबला है. इसके अलावा राष्ट्रीय जनता दल (RJD), झारखंड विकास मोर्चा (JVM), ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) पर भी सबकी नजरें टिकी हैं.By-Election Results 2024: वायनाड से प्रियंका गांधी की 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीत, बोलीं- सम्मान देने के लिए आभारी हूं