जशपुर। जिले में बीते दिनों हुई मोबाइल शॉप चोरी का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 61 मोबाइल, स्पीकर बॉक्स, चार्जर, हेडफोन, ईयरबड्स और टॉर्च सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया गया है। बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग 3.20 लाख रुपए बताई गई है।
चोरी की घटना
27 सितंबर की रात को चोरों ने तनवी मोबाइल शॉप को निशाना बनाया। अगले दिन दुकानदार जाकिर हुसैन (34 वर्ष) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि शाम 7 बजे दुकान बंद कर घर गए थे, लेकिन सुबह पहुंचने पर शटर टूटा हुआ और सामान बिखरा हुआ था। चोरी में कुल 12 ब्रांड के मोबाइल, स्मार्टवॉच, बीटी बॉक्स, ईयरबड्स और रिपेयरिंग के लिए रखे मोबाइल शामिल थे।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बीएनएस की धारा 305(क), 331(4) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने पहले डॉन तिर्की (18 वर्ष) को हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने चोरी की पूरी साजिश और अन्य तीन साथियों के नाम बताकर मदद की।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
-
डॉन तिर्की (18 वर्ष)
-
अरविंद टोप्पो (24 वर्ष)
-
एलरिक बेक (22 वर्ष)
-
पुरन थापा (23 वर्ष)
चोरी का माल बरामद
अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी का सारा सामान जब्त कर लिया गया। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पुलिस ने कहा कि इस कार्रवाई से यह संदेश जाता है कि चोरी और अपराध में शामिल किसी को नहीं बख्शा जाएगा। जशपुर पुलिस चोरी और अन्य अपराधों के खिलाफ सतर्कता और त्वरित कार्रवाई जारी रखेगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120549
Total views : 8120948