January 2026 Movie List: नए साल की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी ये 8 फिल्में, देखे पूरी लिस्ट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सिनेमा प्रेमी हर महीने नई फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। फिल्म निर्माता और फिल्म स्टार भी हर महीने दर्शकों के मनोरंजन का पूरा ध्यान रखते हैं। अक्सर, हर कुछ समय में कोई न कोई नई फिल्म रिलीज़ होती रहती है।

अब, नया साल 2026 शुरू होने वाला है। मनोरंजन के मामले में नए साल का पहला महीना काफी खास होने वाला है, क्योंकि फिल्म स्टार्स ने अपने फैंस के मनोरंजन के लिए भरपूर इंतज़ाम किए हैं। आज, हम उन फिल्मों के बारे में बात करेंगे जो जनवरी 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली हैं।

इक्कीस: साल की शुरुआत श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘इक्कीस’ से होने वाली है, जिसमें अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा और अक्षय कुमार की भतीजी सिमर भाटिया मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जिनका अब निधन हो चुका है, भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे। यह फिल्म 1 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है।

स्पंजबॉब मूवी – सर्च फॉर स्क्वायरपैंट्स: अगर आपको एनिमेटेड फिल्में देखना पसंद है, तो ‘स्पंजबॉब मूवी: सर्च फॉर स्क्वायरपैंट्स’ नाम की एक फैमिली-एडवेंचर एनिमेटेड फिल्म 2 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है। यह एक अमेरिकी फिल्म है, जिसे डेरेक ड्राइमन ने डायरेक्ट किया है।

द राजा साहब: इस लिस्ट में अगला नाम प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साहब’ का है। यह फिल्म 9 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है। मारुति द्वारा निर्देशित इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, और उनका इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है। इस फिल्म का ट्रेलर 29 दिसंबर को रिलीज़ हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।

जन नायकन: 9 जनवरी को सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म ‘जन नायकन’ रिलीज़ होने वाली है। यह एक तमिल भाषा की फिल्म है, जो तमिल के साथ-साथ तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज़ होगी। हिंदी में यह फिल्म ‘जन नेता’ नाम से रिलीज़ होगी। इस फिल्म को एच. विनोद ने डायरेक्ट किया है। यह थलपति विजय के करियर की आखिरी फिल्म है, क्योंकि अब वह पूरी तरह से राजनीति पर ध्यान देना चाहते हैं। 2024 में, उन्होंने तमिलगा वेट्री कज़गम (TVK) नाम की एक राजनीतिक पार्टी बनाई थी। राहु केतु: डायरेक्टर विपुल विग ने ‘राहु केतु’ नाम की एक कॉमेडी फिल्म बनाई है, जो 16 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट और शालिनी पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं।

हैप्पी पटेल – डेंजरस स्पाई: 16 जनवरी को ही आमिर खान की प्रोड्यूस की हुई फिल्म ‘हैप्पी पटेल: डेंजरस स्पाई’ भी रिलीज़ हो रही है। यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है। वीर दास लीड रोल में हैं और उन्होंने कवि शास्त्री के साथ मिलकर फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। आमिर खान भी कैमियो रोल में नज़र आएंगे।

मायासभा द हॉल ऑफ़ इल्यूजन: ‘तुम्बाड’ के डायरेक्टर राही अनिल बर्वे अब ‘मायासभा: द हॉल ऑफ़ इल्यूजन’ नाम की फिल्म लेकर आ रहे हैं। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है जिसमें जावेद जाफ़री एक अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म भी 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

बॉर्डर 2: इस लिस्ट में आखिरी नाम ‘बॉर्डर 2’ का है। इस वॉर ड्रामा फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी नज़र आएंगे। यह 1997 की फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जिसे जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था। इस बार डायरेक्शन की कमान अनुराग सिंह ने संभाली है।

कुल मिलाकर, ये फिल्में दिखाती हैं कि बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडिया तक के सितारों ने दर्शकों के लिए एक्शन से लेकर कॉमेडी और हॉरर तक, कई तरह की फिल्में तैयार की हैं। अब देखना यह है कि इनमें से कौन सी फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाती है और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाती है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

January 2026
S M T W T F S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

Leave a Comment